केरल में जीका वायरस (Zika Virus) का कहर, National Institute of Virology, Pune) ने दी जीका वायरस के 13 नये मामलों की जानकारी
एक ओर कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है और लोगों को कोरोनावायरस के तीसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके साथ ही नयी-नयी बीमारियां देखने को मिल रही हैं। पहले ब्लैक फंगस, डेल्टा वेरिएंट और अब जीका वायरस (Zika Virus) का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है। गौरतलब है कि जीका वायरस (Zika Virus) केरल में भारी कहर बरसा रखा है। सुना जा रहा है कि केरल में 14 ऐसे केसेस मिले हैं जिनमें जिका वायरस के लक्षण देखे गए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे (National Institute of Virology, Pune) ने भी जीका वायरस के 13 और नये मामलों की जानकारी दी है।
जीका वायरस (Zika Virus) से संक्रमित मरीज में मिले बुखार, कन्जंक्टिवाइटिस तथा जॉइंट्स पेन के लक्षण :
जीका वायरस एक ऐसी बीमारी है, जो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के समान है व्यक्ति को प्रभावित करती है। यह वायरस एडीज मच्छर के फैलने से होता है। बात करें इस वायरस के लक्षणों की तो बता दें कि जीका के लक्षण फ्लू के लक्षण के सामान ही होते हैं। जीका वायरस (Zika Virus) से संक्रमित हुए व्यक्तियों में शुरूआत में बुखार, नाक बहना, सिर दर्द, कन्जंक्टिवाइटिस तथा जॉइंट्स पेन जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। इसके अलावा सेक्सुअल संपर्क बनाने के कारण भी इस वायरस का खतरा हो सकता है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने कहा कि जीका वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए इसके प्रभाव को रोकने के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा जिला चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं पर बुखार की जांच की जानी बेहद जरूरी है ताकि इस वायरस के संक्रमण का पता चल सके।
24 साल की गर्भवती महिला में दिखे जीका वायरस (Zika Virus) के लक्षण :
हाल ही में आई खबरों के मुताबिक बता दें बृहस्पतिवार को केरल राज्य में जीका का पहला केस सामने आया। दरअसल इस मामले में 24 साल की गर्भवती महिला में इस बीमारी के लक्षणों को देखा गया। इसके पश्चात अगले ही दिन शुक्रवार को ऐसे 13 और केसेस सामने आए हैं, जिनमें इन लक्षणों की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 सदस्यीय दलों को जीका के प्रबंधन व्यवस्था में सहयोग के लिए भेजा :
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि केरल में जो मामले आए हैं, उनमें डेंगू के लक्षण देखे जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जीका वायरस (Zika Virus) असल में मच्छर जनित रोग है। हालांकि हालातों को देखते हुए केंद्र ने केरल के सहयोग के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, मच्छर जनित रोग के विशेषज्ञ और एम्स के विशेषज्ञ सहित छह सदस्यीय दल को जीका के प्रबंधन की व्यवस्था में सहयोग के लिए भेजा गया है।
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लाल अग्रवाल ने दिए बयान :
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि केरल में विशेषज्ञों का छह सदस्यीय केंद्रीय दल जीका वायरस के जांच के लिए जा चुके हैं। साथ ही उन्हें राज्य सरकार के सहयोग के लिए भी केरल भेजा है। बता दें कि दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि केरल राज्य में जीका के मामले देखे गए हैं, जिसके कारण वहां विशेषज्ञों सहित सदस्य दलों को भी भेजा गया है ताकि उसे नियंत्रित किया जा सके। यही कारण है कि केरल में जीका वायरस के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है।